Chanho : स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को मांडर और चान्हो प्रखंड में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. मांडर में उन्होंने एनएच 75 से योदया उरांव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. चान्हो प्रखंड की रोल पंचायत में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने संवेदक से कहा कि पंचायत के शत प्रतिशत घर को इस योजना से जोड़ना है. इस काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस योजना से एक- एक घर को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है, ताकि गर्मी के दिनों में पानी के लिए ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़े.
8 करोड़ से 11निर्माण कार्य का भी शिलान्यास
विधायक ने सिलागाईं में आदर्श ग्राम योजना के तहत 8 करोड़ की प्राक्कलित राशि से 11 अलग- अलग स्थानों में होने वाले निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. वहां रोड, नाली, बाउंड्री के साथ 50 आवास का निर्माण भी होना है. मौके पर प्रमोद लाल, दिलीप सिंह, आबिद अंसारी, नसीम अंसारी, शशि साहू, इरशाद खान आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की पत्नी और पिता को अग्रिम बेल देने से ED कोर्ट का इनकार