Bokaro : बोकारो की पहली महिला विधायक कांगेस की श्वेता सिंह ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के रोडमैप पर काम शुरू कर दिया है. विधायक बनने के 60 दिन में उन्होंने बोकारो को एविएशन नक्शा पर लाने, जिले के 19 विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा दिलाने, चास नगर निगम में साफ सफाई, पेयजल, सेक्टरों में हाई मास्ट लाइट लगाने, प्रमुख चौक चौराहे पर सीसी टीवी कैमरे लगाने आदि के मृद्दों पर उन्होंने पहल की. इसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है. बोकारो के जिले बनने के बाद से 19 विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा का मामला लंबित है. पिछले दो टर्म तक लगातार विधायक रहे भाजपा के बिंरची नारायण इस बारे में उदासीन रहे. श्वेता सिंह ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बात की है. वहीं, अनुमंडल अस्पताल की जांच, साफ-सफाई, पेयजल, बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसका असर भी दिखने लगा है. चास की समस्याओं के निदान के लिए विभाग रेस हुआ है. विधायक के प्रयास से संवदेशनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगने लगे हैं. वहीं, जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन ने विधायक की पहल पर कई जगगों पर हाईमास्ट लाईट लगाई है. शहर के विकास को लेकर विधायक ने दिल्ली में सेल चेयरमैन अमलेन्दू प्रकाश से भी मुलाकात की. श्वेता सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें जिस उम्मीद और विश्वास के साथ विधानसभा पहुंचाया है, उस पर वो खरा उतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. यह भी पढ़ें : ऑक्सफैम">https://lagatar.in/oxfam-report-britain-looted-us-64-82-trillion-from-india-between-1765-and-1900/">ऑक्सफैम
रिपोर्ट : ब्रिटेन ने 1765 से 1900 के बीच भारत से 64.82 खरब अमेरिकी डॉलर की लूट की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो के चहुंमुखी विकास के रोडमैप पर काम कर रहीं विधायक श्वेता सिंह

Leave a Comment