Search

मनरेगा आयुक्त ने की दीनदयाल ग्राम स्वावलंबन योजना की समीक्षा

Ranchi : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मंगलावार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में दीनदयाल ग्राम स्वावलंबन योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में ब्लॉक मेंटर भी उपस्थित थे. मनरेगा आयुक्त ने कहा कि किसी भी गांव को  आदर्श और स्वावलंबी बनाने के लिए पहले वहां के निवासियों को स्वावलंबी बनाना होगा. ग्रामीणों के साथ के बिना कोई भी गांव आदर्श नहीं बन सकता. इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए दीनदयाल ग्राम स्वावलंबन योजना की शुरुआत की है. इसे भी पढ़ें- NIC">https://lagatar.in/fake-jamabandi-happening-with-the-connivance-of-nic-officers-record-tampering-mutation-happening-without-conversion-process/123456/">NIC

अफसरों की मिलीभगत से हो रही फर्जी जमाबंदी, रिकॉर्ड में हो रही छेड़छाड़, नामांतरण प्रकिया के बिना हो रहा म्यूटेशन

योजना में किन बातों को ध्यान में रखना है 

  • ग्रामीणों को जागरूक करना
  • ग्राम सभा को प्रभावी बनाना
  • ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों में वैचारिक जागृति व सामाजिक विकसित करना

क्या है योजना का मूलमंत्र

  • गांव की आवश्यकता का अध्ययन: बिना ग्रामीणों की जरूरत को ध्यान में रखकर योजना चलायी जाय.
  • लोक शिक्षण: गांव में जो ज्ञान, समझ, जानकारी है, इसी को आधार बनाकर गांव को आगे ले जाना है इस कार्य में लोकप्रेरक दीदियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp