237 रुपए हाजरी पर शूट-बूट व टाई लगाकर करते हैं काम मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी में हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा Tisri (Giridih) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा में विभागीय साठगांठ से मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी में बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है. कहीं विदेशी (शूट-बूट वाला) मजदूरों को काम पर लगाया गया है, तो कहीं एक ही मजदूर को कई योजनाओं में काम करते दिखाया गया है. मामला गिरिडीह जिले के देवरी व गांवा प्रखंड का है. मनरेगा के तहत देवरी प्रखंड की चिकनाडीह पंचायत में तालाब व डोभा निर्माण क्रमशः एमएसआर नंबर 30352, 30336, 30329 कार्य में ऑनलाइन एनएमएस में शूट-बूट व टाई लगाए हुए विदेशी महिला व पुरुषों की तस्वीर डाली गई है. अब सवाल उठता है कि क्या मनरेगा योजना के तहत देवरी में 237 रुपए की हाजरी पर विदेश से मजदूर आते हैं? और आते भी हैं तो शूट-बूट व टाई लगाकर कुदाल-गंईता कैसे चलाते हैं? हालांकि, तस्वीर में ये सब लोग पोज देकर फोटो खिचवाते नज़र आ रहे हैं. जिससे लग रहा है कि संभवतः यह तस्वीर गूगल से निकाली गई है. गांवा प्रखंड के मालडा पंचायत के ग्राम सीरी में डोभा निर्माण योजना एमएसआर नंबर 14652 में भी इसी प्रकार की फोटो अपलोड की गई है. जिसमें शूट-बूट व टाई में विदेशी मजदूर पोज दिए खड़े हैं. वहीं, पसनौर में भी एक ही फोटो का कई योजनाओं में इस्तेमाल किया गया है. तिसरी प्रखंड भी चल रही मनरेगा योजनाओं में भारी गड़बड़झाला है. मनरेगा योजना में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन चलाई जाती है.
अधिकारियों की संलिप्तता उजागर
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या विभाग द्वारा ऑनलाइन अपलोड फोटो को चेक नहीं किया जाता या चेक किया जाता है तो यह गड़बड़झाला हो कैसे रहा है. यह गड़बड़झाले में विभागीय संलिप्तता को साफ तौर पर दर्शाता है. ऐसे में मजदूरों के लिए बनाई गई यह योजना केवल बिचौलियों, मनरेगा कर्मी और सरकारी बाबुओं की अवैध कमाई का जरिया बन गई है. यह भी पढ़ें :
जीतन">https://lagatar.in/jitan-manjhi-hits-back-at-lalu-says-if-you-are-feeling-jealous-then-apply-khadi-mall-lotion/">जीतन
मांझी का लालू पर पलटवार, बोले-जलन हो रही तो खादी मॉल वाला लोशन लगाइये हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3