Search

यास तूफान के कारण मोबाइल वैक्सीनशन कार्यक्रम स्थगित, कोविड जांच केंद्र भी गुरुवार को रहेंगे बंद

Ranchi: यास तूफान का प्रभाव रांची में जोरदार देखने को मिल रहा है. रांची में लगातार बारिश हो रही है. तूफान के प्रभाव को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने गुरुवार को मोबाइल वैक्सीनशन वाहन के शुभारंभ का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. 18 साल से ऊपर के लोग इस मोबाइल वाहन से ऑन स्पॉट रजिट्रेशन करा वैक्सीन ले सकते थे. इसकी शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करने वाले थे.

इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-said-the-vaccine-is-about-to-end-the-public-will-abuse/69898/">हेमंत

ने कहाः वैक्सीन खत्म होने वाला है, गालियां देगी जनता

जिले के सभी टेस्टिंग सेंटर्स बंद

यास तूफान के मद्देनजर कई इलाकों में बने विशेष टेस्टिंग सेंटर्स को बंद रखने का फैसला लिया है.जिसमे सीटीआई ट्रेनिंग सेंटर (हॉस्टल) SIRD के पास, गौरी दत्ता स्कूल रातू रोड, हिंदी बालक मीडिल स्कूल पहाड़ी टोला,  राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सीसीएल कॉलोनी कांके, राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय अरगोड़ा मंदिर के पास,  सेठ सीताराम विजयवर्गीय उच्च विद्यालय डोरंडा, राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर, जिला स्कूल शहीद चौक और सैनिक मार्केट शामिल हैं. तूफान के कारण जिले के सभी सेंटर्स पर गुरुवार को टेस्टिंग बंद रहेगी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp