Search

मॉडल लव जिहाद मामला: सदर अस्पताल में हुआ मॉडल का मेडिकल टेस्ट

Ranchi : बिहार के भागलपुर की युवती से मॉडलिंग के नाम पर रेप करने और लव जिहाद का मामला सामने आया है. इसका आरोप यश मॉडलिंग एजेंसी के संचालक तनवीर अख्तर पर लगा है. मामले की जांच के क्रम में बुधवार को मॉडल मानवी राज सिंह पहले गोंदा थाना पहुंची. जहां उसने पुलिस को कई जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मॉडल को अपने साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां मॉडल का मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसे भी पढ़ें -दलालों">https://lagatar.in/palamus-mmch-in-possession-of-brokers-make-patients-victims-like-this/">दलालों

के कब्जे में पलामू का एमएमसीएच, मरीजों को ऐसे बनाते हैं शिकार

क्या है मामला

बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने रांची के तनवीर अख्तर पर रेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. तनवीर अख्तर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी चलाता था. यहीं उक्त युवती आयी थी. जिसके बाद से उसका संपर्क तनवीर से बढ़ा था. उक्त युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था.जिसे बाद में रांची के गोंदा थाना को मामला भेज दिया गया. जहां पड़ताल कर रही है.

अख्तर के खिलाफ कई तरह के सबूत मौजूद हैं

पुलिस की मानें तो तनवीर अख्तर के खिलाफ कई तरह के सबूत मौजूद हैं. साइबर सेल की मदद से यह भी पता लगाया गया है कि तनवीर अख्तर ने उक्त मॉडल का फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बनाने वाला था. इसकी कोशिश भी उसने की थी. वहीं मुंबई गयी झारखंड की स्पेशल टीम को खुद मॉडल ने भी कई साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं. पुलिस अब भी पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/latehar-opposition-collect-triple-holding-tax-vacant-land-in-nagar-panchayat-area-started/">लातेहार

: नगर पंचायत क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन का तिगुना होल्डिंग टैक्स वसूलने का विरोध शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp