NEWS : बेबी देवी बनी झारखंड सरकार में उत्पाद मंत्री, विधायक अनूप सिंह ने की पुष्टि
भागलपुर की रहने वाली है युवती
दरअसल बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने रांची के तनवीर पर रेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. तनवीर अख्तर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी चलाता था. यहीं उक्त युवती आयी थी. जिसके बाद से उसका संपर्क तनवीर से बढ़ा था. उक्त युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था. जिसे बाद में रांची के गोंदा थाना को मामला भेज दिया गया था. गोंदा थाना में इस संबंध में कांड संख्या 57/2023 दर्ज किया गया है. जिसके बाद रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें -बेबी">https://lagatar.in/baby-devi-swearing-in-jmm-ministers-were-stopped-outside-raj-bhavan-mithilesh-thakur-this-is-an-attack-on-democracy/">बेबीदेवी शपथ ग्रहण : JMM मंत्रियों को राजभवन के बाहर रोका गया, बोले मिथिलेश ठाकुर- ये लोकतंत्र पर कुठाराघात [wpse_comments_template]
Leave a Comment