Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में विशाल एवं आधुनिक पार्किंग शेड का निर्माण तेजी से जारी है. पार्किंग का पूरा फ्रेमवर्क तैयार हो चुका है और जल्द ही शेड लगाने का कार्य शुरू होने वाला है. डीसी ने बताया कि समाहरणालय में रोजाना बड़ी संख्या में आमजन, पदाधिकारी विभिन्न कार्यों से आते हैं. ऐसे में वाहनों को खुले में खड़ा करना उनके लिए असुविधाजनक और असुरक्षित रहता था. इसी को ध्यान में रखते हुए चार पहिया और दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग शेड युक्त पार्किंग एरिया विकसित किया जा रहा है. शेड में 64 चार पहिया वाहन तथा 80 से अधिक दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
उन्होंने बताया कि पार्किंग के साथ-साथ आगंतुकों के लिए सिटिंग एवं वेटिंग एरिया साथ ही एक छोटे पार्क का निर्माण कार्य भी समानांतर रूप से प्रगति पर है जिससे समाहरणालय आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment