Saharsa : बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए बिहार के सहरसा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित कर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनका विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है.
NDA की पहचान विकास से है और RJD-कांग्रेस की पहचान विनाश से है. RJD और कांग्रेस को विकास की भाषा समझ ही नहीं आती. इनकी डिक्शनरी में कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, कुशासन और करप्शन जैसे ही शब्द भरे पड़े हैं. जंगलराज की पाठशाला में इन्होंने बस यही सीखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है. अब विकास की रफ्तार को हमें मिलकर तेज करना है. इसलिए फिर एक बार एनडीए सरकार. बिहार में फिर से सुशासन सरकार. बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है.
बिहार हमेशा से ही नारी शक्ति का सशक्त स्थान रहा है. माता सीता, देवी भारती, विदुषी गार्गी जैसी माताएं हमारी प्रेरणाएं. नारी शक्ति की इस सशक्त भूमि से मैं भारत की बेटियों को बधाई देता हूं.
भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता है. 25 साल बाद दुनिया को नया विश्व विजेता मिला है. यह गौरव भारत की बेटियों ने पूरे देश को दिया है. आइए मिलकर हम उनका सम्मान करें. यह विजय सिर्फ खेल के मैदान तक नहीं है.
यह भारत की बेटियों के नए आत्म विश्वास का प्रतीक है. भारत की बेटियों पर मुझे और देश वासियों को गर्व है. मैं चैंपियन बेटियों के माता-पिता को भी नमन करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही हैं. सीमा पर देश की रक्षा कर रही हैं. हमारी देश की महिला वैज्ञानिक आज अंतरिक्ष अभियानों में भूमिका निभा रही है. देश में एक लाख 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप है. इनमें से 70 हजार से अधिक में महिलाएं आगे हैं. नारी का सम्मान बढ़ाना, उनकी गरिमा की रक्षा, उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना. हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की बहन-बेटियों से कहूंगा कि आप सतर्क रहिए. जंगलराज वाले आपको दी जाने वाली मदद को रोकना चाहते हैं. राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक नाता नहीं है. एनडीए की पहचान विकास से है और राजद-कांग्रेस की पहचान विनाश से है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के नामदार जमीन से भी कटे हुए हैं. यह लोग भांति-भांति के सपने भले देखते हों. अब कांग्रेस के नामदार लोगों को कह रहे हैं जब दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो बिहार में नालंदा जैसी विश्वविद्यालय बनेगी. जब केंद्र में राजद और कांग्रेस की सरकार 10 साल तक भी यही कहते थे कि नालंदा में विश्वविद्यालय बनाएंगे.
यह लोग सिर्फ 20 करोड़ देकर भूल गए. इतने में तो गांव में भी एक स्कूल नहीं बनती. जब आप एनडीए सरकार को मौका दिया. हमने नालंदा विश्वविद्यालय बनाने के लिए 2000 रुपये दिए. दो हजार करोड़ लगाकर हमलोगों नालंदा विश्वविद्यालय का शानदार कैंपस बनाया.
यहां पर 21 से ज्यादा विदेशों के छात्र पढ़ रहे हैं. जिन लोगों ने स्कूल-कॉलेज में ताले लगा दिए. जिन लोगों के राज में ग्रेजुएशन करने में पांच साल लग जाते थे, वह आज बिहार में शिक्षा पर ज्ञान दे रहे हैं. मैं आपलोगों को विश्वास दिलाता हूं कि बिहार में शिक्षा का गौरव फिर से लौटेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा के लोग वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने साथियों के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं.
इस बार मेरे बहुत से बेटे-बेटियां पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने याद किया कि जब मैंने जीवन में पहली बार वोट डाला था, तो मन में बस एक ही इच्छा थी. मेरा वोट बेकार न जाए. और मुझे खुशी है कि मेरा वोट सफल रहा.
पीएम ने कहा कि आपका पहला वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए. आपका वोट एनडीए की सरकार को और मजबूत करेगा. याद रखिए पहले मतदान फिर जलपान.



Leave a Comment