Search

नीति आयोग की बैठक में बजट 2026-27 को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी ने चर्चा की

New Delhi :  नीति आयोग की बैठक आज मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यअक्षता में हुई. इस बजट पूर्व परामर्श बैठक में प्रमुख अर्थशास्त्रियों ने शिरकत की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम भी बैठक में शामिल हुए.

खबर है कि केन्द्रीय बजट 2026-27 को लेकर अर्थशास्त्रियों  तथा विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उन क्षेत्रों के बारे में गहनता से मंथन किये जाने की सूचना है, जिनमें अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और विकास को गति के लिए सुधार जरूरी है.  

सूत्रों के अनुसार बैठक में अर्थशास्त्रियों, क्षेत्रीय विशेषज्ञों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने विचारों से पीएम और वित्त मंत्री को अवगत कराया.  

बैठक में बजट (2026-27) से पहले देश की विकास संभावनाओं, राजकोषीय प्रबंधन तथा दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि के लिए आवश्यक संरचनात्मक सुधारों पर मंथन किया गया.  

जानकारों की कहना है कि नीति आयोग द्वारा आयोजित बैठक में आर्थिक गतिविधियों की अगले चरण की तैयारी के लिए सरकार को बहुमूल्य सुझाव मिले. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp