Search

मोदी सरकार GST में छूट का ढोंग कर रही है, यह बचत नहीं, चपत उत्सव है : कांग्रेस

New Delhi :  कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार GST में छूट का ढोंग कर रही है. सच्चाई यह है कि मोदी सरकार ने GST में कटौती से पहले ही कंपनियों को मनमाने दाम बढ़ाने का इशारा किया और कंपनियों ने प्रोडक्ट की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ा दीं.

 

 

कांग्रेस ने कहा कि इस चालबाजी का खामियाजा अब जनता को भुगतना है. कांग्रेस ने उदाहरण दिया कि  जो बादाम पहले 12फीसदी GST के साथ 680 रुपए किलो बिक रहा था वो GST में छूट के बाद लगभग 790 रुपए किलो का मिल रहा है.  देशी घी जो 12फीसदी GST के साथ 540 रुपए किलो मिल रहा था.

 

अब वही घी GST में छूट के बाद 585 रुपए किलो मिल रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने GST के नाम पर 8 साल जमकर जनता की जेब काटी. कहा कि अब छूट देने का नाटक कर फुल इवेंटबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि यह बचत उत्सव नहीं, चपत उत्सव है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp