Bogoata : राहुल गांधी के कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंचने की खबर है. वह इन दिनों दक्षिण अमेरिका के दौरे पर हैं. इन देशों में राहुल गांधी राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे.
Today, LoP Shri @RahulGandhi reached Bogota, Colombia. He is on a tour of South America, where he is scheduled to engage with political leaders, university students, and members of the business community across four countries. pic.twitter.com/AyV83UUWix
— Congress (@INCIndia) September 29, 2025
जान लें कि राहुल गांधी शनिवार को दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के 10 दिनों की यात्रा पर रवाना हुए थे. ब्राजील, कोलंबिया, पेरू एवं चिली का दौरा करने का उनका कार्यक्रम है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि यहां वे प्रमुख नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment