Search

2025 में कंपनियां आईपीओ के जरिए जुटा लेंगी एक लाख करोड़ से अधिक की राशि, रिकॉर्ड बनायेगी

New Delhi :   साल 2025 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) मार्केट के लिए अच्छी खबर लेकर आया है.    इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कंपनियां लगभग 85,000 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं. जानकारों का कहना है कि यह आंकड़ा अगले माह एक लाख करोड़ रुपए पार कर सकता है.

 

जान लें कि सितंबर तक 74 आईपीओ की सहायता से कंपनियों ने 85,000 करोड़ रुपए जुटा लिये हैं. माना जा रहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में  टाटा कैपिटल और वीवर्क के आईपीओ से यह आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपए के आगे जायेगा.

 

इससे पहले 2021 में और 2024 में कंपनियों ने आईपीओ मार्केट से एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए थे. 2021 में 63 आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 1.19 लाख करोड़ और   2024 में कंपनियों ने 91 आईपीओ के जरिए 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे.

 

जानकारी के अनुसार अक्टूबर, 2025 में टाटा कैपिटल का आईपीओ 16,000 करोड़ का होगा. यह 6-8 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुलेगा. वीवर्क इंडिया का आईपीओ 3,000 करोड़ रुपए का होगा. यह 3से 7 अक्टूबर के बीच बाजार में आयेगा.

 

खबर है कि एलजी इंडिया अक्टूबर में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है. यह  15,000 करोड़ रुपए का हो सकता है. इन कंपनियों द्वारा जुटाई गई राशि 2025 में 1.3 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचने का अनुमान है.

 

सूत्रों का कहना है कि  इस साल के अंत तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, ग्रो, पाइन लैब्स, फिजिक्स वाला, क्रेडिला फाइनेंशियल, केनरा एचएसबीसी लाइफ आदि कंपनियां शेयर बाजार में हाथ आजमा सकती है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp