Search

बिजनौर की वर्चुअल रैली में बोले मोदी- नकली समाजवादी अपनी और अपने करीबियों की प्यास बुझाते रहे

 New Delhi : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में चुनावी वर्चुअल रैली को संबोधित किया. पीएम पहले फिजिकली खुद बिजनौर पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले माफी मांगी. मोदी ने कहा, `वो सालों से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाये. जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गये थे. वो भी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि सरकार बदले तो वो लौटकर आएं. ये अपराधी चाहते हैं कि उनका धंधा जो पांच साल से बंद पड़ा है वो बदला लेने के मूड में हैं. ये लोग जात पात के नाम पर बंटवारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस खेल से सावधान रहिएगा. इस चुनाव में केवल कमल छाप देखना है. भाजपा आयेगी तो आपकी सुरक्षा होगी. ये आयेंगे तो गुंडों के सपने पूरे होंगे. जब आप वोट डालने जाएं तो ध्यान रखें कि आप यूपी के लिए नहीं देश के लिए भी वोट दे रहे हैं.` इसे भी पढ़ें – मेरी">https://lagatar.in/my-lata-your-lata-his-lata-our-lata/">मेरी

लता, तुम्हारी लता, उनकी लता, हमारी लता

अब गरीब को उसकी जाति, उसका पंथ, उसका क्षेत्र देखकर नहीं मिलता पीएम आवास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पीएम आवास योजना में घर मिलता है तो हर गरीब को घर मिलता है. उसकी जाति, उसका पंथ, उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता. जब उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है तो माताओं-बहनों से उनकी जाति नहीं पूछी जाति. जब गन्ना किसान का बकाया भुगतान किया जाता है तो वो सभी को बराबरी से मिलता है. ये फर्क मेरे उत्तर प्रदेश के किसान, नौजवान कभी भूल नहीं सकते हैं. जो लोग जाति का वास्ता देकर वोट मांग रहे हैं. सत्ता में आने पर उन्हें केवल अपने परिवार का ही ध्यान रहता है.

अपनी जेबें भर लेने की प्यास गरीब का राशन चट कर जाती थी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास का पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानवी के विकास की प्यास से, गरीब से कभी कोई मतलब नहीं था. ये सिर्फ अपने करीबियों, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे हैं. यही प्यास विकास की नदी के बहाव को सोख लेती है. अपनी जेबे भर लेने की प्यास गरीब का राशन चट कर जाती थी. प्रोजेक्ट लटकाकर कमाई करने की इसी प्यास से लाल फीताशाही को ताकत मिलती थी. भाजपा प्रदेश के हर व्यक्ति को अपना परिवार मानती है. इसे भी पढ़ें – 8">https://lagatar.in/rbis-mpc-meeting-from-february-8-experts-estimate-there-will-be-no-change-in-repo-rate/">8

फरवरी से होगी आरबीआई की एमपीसी की बैठक, एक्सपर्ट का अनुमान, रेपो रेट में नहीं होंगे बदलाव

अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी

मोदी बोले, हम चाहते हैं कि आने वाले 25 सालों में जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराये. हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है. यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जा रही है. करीब 500 किमी का दिल्ली-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर भी मुरादाबाद से ही होकर गुजरेगा. अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है.

गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान

पीएम ने कहा, पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है. पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाये के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था. पहले की सरकारों में यूरिया खाद के लिए यूपी के किसानों ने लाठियां तक खायी हैं. जिन्होंने किसानों को ये दिन दिखाये थे, वे कभी किसानों का भला नहीं कर सकते हैं, वो सिर्फ किसानों को धोखा दे सकते हैं. पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है

बिजनौर नहीं पहुंचने पर मोदी ने मांगी क्षमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के मतदाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसकी शुरुआत में उन्होंने कहा, `मैं सबसे पहले आपकी क्षमा चाहता हूं. क्योंकि मैं आज बिजनौर से चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं. मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया. इस वजह से मुझे वीसी से ही आपसे संवाद करना पड़ रहा है.`

मौसम ने रोका पीएम मोदी का रास्ता, नहीं जा पाये बिजनौर

इससे पहले मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है. खराब मौसम की वजह से उनके दौरे को रद्द कर दिया गया. सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी को हेलिकॉप्टर से दिल्ली से उड़ान भरकर बिजनौर पहुंचना था, लेकिन पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाए रहने की वजह से 11:30 बजे तक क्लियरेंस नहीं मिला था. इसके बाद दौरे को रद्द करते हुए वर्चुअल संबोधन का फैसला लिया गया. इसे भी पढ़ें – रेप">https://lagatar.in/ram-rahim-convicted-rape-and-murder-was-granted-furlough-for-21-days-came-out-of-jail/">रेप

और हत्या के दोषी राम रहीम को 21 दिन की फरलो मंजूर,  आये जेल से बाहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp