Nagpur : आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि अगर हमारा देश 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन भी जाये, तो दुनिया के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी, क्योंकि ऐसे कई अन्य देश भी हैं. उनका इशारा अमेरिका और चीन आदि देशों की ओर था. मोहन भागवत नागपुर में कल एक कार्यक्रम मे बोल रहे थे.
VIDEO | Nagpur: RSS chief Mohan Bhagwat says, "Even if our economy is above $3 trillion, it is not surprising, because many countries are rich. But we have spirituality and dharma, which the world wants now, and only we have it. When we develop in these two dimensions, the world… pic.twitter.com/WJs4ZeBNCo
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
उन्होंने कहा कि कई ऐसे काम हैं जो दूसरे देशों ने किये हैं, हम भी उसे करेंगे. मोहन भागवत ने इस क्रम में कहा कि लेकिन दुनिया के पास अध्यात्म और धर्म नहीं है, जो हमारे पास है. दुनिया इसके लिए हमारे पास आती है. कहा कि जब हम धर्म और अध्यात्म में बड़े हो जाते हैं, तो दुनिया हमारे सामने झुकती है. हमें विश्वगुरु मानती है.
आरएसएस चीफ ने कहा कि हमें हर क्षेत्र में प्रगति करनी चाहिए, लेकिन हमारा देश सही मायने में विश्वगुरु तभी माना जाएगा जब हम इस क्षेत्र (धर्म और अध्यात्म) में आगे बढ़ेंगे. हमें भगवान शिव की तरह बनना होगा, जो वीर हैं और सभी को समान रूप से देखते हैं... वे थोड़े में ही खुश हो जाते हैं और दुनिया की समस्याओं का समाधान करते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment