Washington : अमेरिकी और रूस से संबधित बड़ी खबर आयी है. भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 50 फीसदी ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. अलास्का अमेरिका का सबसे बड़ा और उत्तरी राज्य है.
The meeting between US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin will take place next Friday, August 15, 2025, in Alaska, confirms Trump on Truth Social pic.twitter.com/QtaBorXaw0
— ANI (@ANI) August 8, 2025
As it happened: Trump hosts Azerbaijan and Armenia leaders at White House to sign peace deal https://t.co/kP3xNfF3Y4 https://t.co/kP3xNfF3Y4
— Reuters (@Reuters) August 9, 2025
दुनिया भर के देशों की इस मीटिंग पर नजर है. जानकारों के अनुसार इस मुलाकात का उद्देश्य यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए संभावित शांति समझौते पर मंथन करना है. एक बात और कि ट्रंप ने इशारा किया है कि मीटिंग में कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली हो सकती.
जान लें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में आर्मेनिया और अजरबैजान के नेताओं से मुलाकात की थी. तब ट्रंप ने कहा था कि हम रूस से बातचीत करेंगे. कहा था कि यह बेहद जटिल मामला है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होगा. ट्रंप का यह भी कहना था कि यह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा.
हालांकि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी किसी भी ऐसे समझौते के विरोध में हैं. कहा जा रहा है कि रूस को क्रीमिया, डोनेत्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिजिया जैसे कब्जा किये गये क्षेत्रों पर अधिकार सौंप दिया जाये. ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस संभावित समझौते के तहत रूस खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों में अपनी सैन्य कार्रवाई रोक देगा
पुतिन का कहना है कि किसी भी समझौते में यूक्रेन को 2014 के बाद से रूस के कब्जे में आये कुछ क्षेत्रों को छोड़नाहोगा. साथ ही रूस की मांग है कि पश्चिमी देश यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोकें और नाटो में शामिल होने की कोशिश खत्म करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment