Search

प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की

New Delhi :  रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 50 फीसदी ट्रंप टैरिफ लगाये जाने के बीच भारत-रूस संबंधों को लेकर बड़ी खबर आयी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. 

 

 विदेश मंत्रालय ने कहा, अनुसार पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़ी हालिया घटनाओं के बारे में बताया.  पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत हमेशा इस संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.

 

 


 MEA says, "Prime Minister Narendra Modi had a telephone conversation today with the President of the Russian Federation, Vladimir Putin. President Putin briefed PM on the latest developments concerning Ukraine. While thanking President Putin for his detailed assessment, Prime… pic.twitter.com/ViJYLiNJwV

 

  प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई। मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका धन्यवाद किया, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में हो रही प्रगति की समीक्षा की. खबर है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया. सम्मेलन इस वर्ष के अंत में होने जा रहा है.  

 

 

दोनों नेताओं के बीच बातचीत से एक दिन पूर्व भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA)अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिस ने क्रेमलीन में मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही भारत आ सकते हैं. इससे  एक दिन पूर्व पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा की फोन पर बात हुई थी.   

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp