Patna : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार क सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी. समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे.
#WATCH | Sitamarhi, Bihar | Union Home Minister Amit Shah says, "I want to ask Tejashwi Yadav, his father and mother were in power for a long time. Apart from hooliganism, running gangs, kidnapping, demanding ransom, what have you done for the development of Mithilanchal?..." pic.twitter.com/lTycQthQNM
— ANI (@ANI) August 8, 2025
इस अवसर पर यहां एक सभा का आयोजन किया गया. अमित शाह ने राजद पर हमलावर होते हुए सभा में मौजूद लोगों से पूछा, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए या नहीं? कहा कि भारत का संविधान उन लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं देता जो भारत में पैदा नहीं हुए हैं.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, कहा कि वे संविधान लेकर घूम रहे हैं, उन्हें भी इसे खोलकर पढ़ना चाहिए. वे SIR का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठिए उनका वोट बैंक हैं. गृह मंत्री ने राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री को भी घेरा.
गृह मंत्री कहा कि मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूँ कि उनके पिता और माता लंबे समय तक सत्ता में रहे. आरोप लगाते हुए पूछा कि गुंडागर्दी, गिरोह चलाने, अपहरण करने, फिरौती मांगने के अलावा आपने मिथिलांचल के विकास के लिए क्या किया है? अमित शाह ने जोर देकर कहा कि बिहार में बहुमत के साथ फिर एनडीए की सरकार बनेगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment