New Delhi : राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच ठन गयी है. मामला सुलगता जा रहा है. राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर मोदी सरकार के पक्ष में वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने आज बेंगलुरु की वोट अधिकार रैली में भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा.
'Either sign declaration or apologise for absurd allegations': Election Commission on Rahul Gandhi's "vote theft" claim
— ANI Digital (@ani_digital) August 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/uRxHIkc6FK#ElectionCommissionOfIndia #ECI #RahulGandhi #VoteTheft #Claim pic.twitter.com/DzT9OXT8xq
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा देगा, तो हम डंके की चोट पर साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बने हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. भारत निर्वाचन आयोग हमें मतदाता सूची और वीडियो उपलब्ध कराये.
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी.
राहुल के वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग के तेवर तल्ख हैं. आयोग ने आज शुक्रवार को फिर कहा कि राहुल अपने आरोप पर शपथ पत्र देंगे तभी चुनाव आयोग जांच करेगा. राहुल गांधी अपने दावे के पक्ष में ऐसा नहीं करेंगे तो उनको देश से माफी मांगनी होगी.
चुनाव आयोग को लगता है कि हमेशा की तरह ही राहुल गांधी बिहार के SIR में दावे और आपत्ति को अभी देने की बजाय चुनाव के बाद ही देंगे.
चुनाव आयोग का कहना है कि राहुल गांधी को नियमानुसार घोषणापत्र और शपथ पर हस्ताक्षर करने होंगे. राहुल गांधी को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि वह हर बार की तरह पीछे नहीं हटेंगे.
चुनाव आयोग साफ कहा कि आप(राहुल गांधी) हमेशा की तरह गोली मारकर भाग जाने या फिर ‘टक्कर मारकर भाग जाने वाला रवैया नहीं अपना सकते. कल गुरुवार को राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment