Search

बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली, राहुल ने कहा, डंके की चोट पर साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बने हैं

Bengaluru : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचे. वे यहां वोट अधिकार  रैली में शामिल हुए. यहां राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए हल्ला बोला.

 

 

 

उन्होंने कहा कि वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है. हमें हर हाल में संविधान को बचाना है.  कहा कि संविधान देश के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है. 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा देगा, तो हम डंके की चोट पर साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है.  वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी.  भारत निर्वाचन आयोग हमें मतदाता सूची और वीडियो उपलब्ध कराये. 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है.  आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी.  चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जायेगा.

 

 

मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वे देश की संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं. संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि  संविधान में गांधी, नेहरू और पटेल की आवाज निहित है.  भाजपा की विचारधारा भारत के संविधान के विरुद्ध है. कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता इसकी रक्षा करेगा.

 

 


बेंगलुरु रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. उसमें कहा कि    वोट चोरी केवल चुनावी घोटाला नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और संविधान के साथ किया गया एक बड़ा धोखा है.

 

 

वीडियो में राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में धांधली, नकली वोटर्स की एंट्री और चुनाव नतीजों में असंगति को लेकर कई उदाहरण पेश किये.  दावा किया कि अगर इन अनियमितताओं को रोका गया होता, तो देश में आज सरकार किसी और की होती. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp