New Delhi : इंडिया अलायंस में शामिल दलों के सांसद हर दिन बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ संसद भवन में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस क्रम में आज शुक्रवार को भी संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi | INDIA bloc MPs protest in Parliament premises against Special Intensive Revision of electoral rolls in Bihar pic.twitter.com/wXTNAI8Udv
— ANI (@ANI) August 8, 2025
विपक्षी सांसदों ने इसे वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने सदन में इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की. बिहार एसआईआर के खिलाफ बैनर और पोस्टरों के साथ विपक्षी सांसदों ने नारे लगाये विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुई.
विपक्षी सांसद चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. सांसदों ने वोट चोरी बंद करो, तानाशाही बंद करो, दादागिरी बंद करो आदि नारे लगाते हुए बिहार एसआईआर वापस लेने की मांग की.
विपक्षी सांसदों का आरोप है कि चुनाव आयोग का मकसद बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व दलित, पिछडो, अल्पसंख्यको मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment