alt="" width="1280" height="580" /> लाभार्थियों ने जीवन में आये सामाजिक और आर्थिक बदलावों को किया साझा[/caption] इसे भी पढ़ें-">https://lagatar.in/up-mayawati-said-bsp-will-fight-elections-alone-people-will-not-fall-under-deceit-of-bjp-sp-congress/">
यूपी : मायावती मैदान में उतरीं, कहा, बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, जनता भाजपा-सपा-कांग्रेस के झांसे में नहीं आनेवाली
रानी मिस्त्री ग्रुप की भी हुई तारीफ
MoHUA के क्षेत्रीय समन्वयक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास निर्माण के मामले में झारखंड की औसत दर को काफी अच्छा बताते हुए उसकी सराहना की. ऑनलाइन चर्चा के दौरान खूंटी की PMAY (U) लाभार्थी रजिया खातून और सिटी मैनेजर बिपिन विमल टोप्पो से बातचीत के दौरान उन्होंने खूंटी की ‘रानी मिस्त्री ग्रुप’ की भी चर्चा करते हुए उनके कार्यों की तारीफ की. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिछले झारखंड प्रवास के दौरान उनसे मिलने और उनके काम को करीब से जानने का मौका मिला था.चर्चा में इनकी रही उपस्थिति
ऑनलाइन चर्चा में दुमका नगर परिषद की लाभार्थी आरती देवी, बासुकिनाथ नगर परिषद की लाभार्थी अलखी देवी, चाकुलिया नगर पंचायत के लाभार्थी दुर्गा चरण मुंडा, चक्रधरपुर नगर परिषद के लाभार्थी शंभु नाथ कुंभकार और खूंटी नगर पंचायत की लाभार्थीं रजिया खातून शामिल हुईं. वहीं नगरीय प्रशासन निदेशालय, PMAY (U) कोषांग के राज्य स्तरीय टीम लीडर राजन कुमार समेत कोषांग के विभिन्न पदाधिकारी और संबंधित पांचों नगर निकायों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-nov-how-much-employment-will-you-get-in-recruitment-year-hc-on-lawyers-arrest/">शामकी न्यूज डायरी।09 नवंबर। नियुक्ति वर्ष में कितना रोजगार मिलेगा। वकील की गिरफ्तारी पर HC। 10 कैदी कर रहे छठ। राफेल का जिन्न फिर निकला।कोवैक्सीन को ब्रिटेन में मान्यता। बिहार के अलावा कई खबरें। [wpse_comments_template]
Leave a Comment