Search

MoHUA ने की झारखंड में PMAY(U) के एवरेज रेट की तारीफ, 5 निकायों के लाभुकों से रूबरू हुए स्टेट कोऑर्डिनेटर

Ranchi: आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अधिकारी झारखंड के 5 नगर निकायों के PMAY (U) लाभुकों से रूबरू हुए. MoHUA के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार ने योजना के लाभार्थियों से उनसे नए मकान के निर्माण की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर पूरी जानकारी ली. साथ ही इस बारे में उनके सामने पेश आने वाली समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनका समाधान निकालने संबंधी सुझाव भी दिये. इस दौरान ज्यादातर लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें मकान निर्माण में जो भी समस्याएं पेश आई, वह कोरोना काल के दौरान उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होने के कारण ही उत्पन्न हुई हैं. लाभुकों से बातचीत करने के बाद मनीष कुमार ने संबंधित निकाय के पदाधिकारियों से बात कर जनवरी से पहले सभी आवासों को पूर्ण कराने में लाभार्थियों को सहयोग करने को कहा. वहीं शामिल सभी लाभार्थियों ने छठ पूजा के बाद शेष बचे निर्माण कार्य को शुरू करने और उसे दिसंबर अंत तक पूरा करने के प्रति अपनी सहमति जताई. [caption id="attachment_183043" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/1-16.jpg"

alt="" width="1280" height="580" /> लाभार्थियों ने जीवन में आये सामाजिक और आर्थिक बदलावों को किया साझा[/caption] इसे भी पढ़ें-">https://lagatar.in/up-mayawati-said-bsp-will-fight-elections-alone-people-will-not-fall-under-deceit-of-bjp-sp-congress/">

 यूपी  :  मायावती  मैदान में उतरीं, कहा, बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, जनता भाजपा-सपा-कांग्रेस के झांसे में नहीं आनेवाली

रानी मिस्त्री ग्रुप की भी हुई तारीफ

MoHUA के क्षेत्रीय समन्वयक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास निर्माण के मामले में झारखंड की औसत दर को काफी अच्छा बताते हुए उसकी सराहना की. ऑनलाइन चर्चा के दौरान खूंटी की PMAY (U) लाभार्थी रजिया खातून और सिटी मैनेजर बिपिन विमल टोप्पो से बातचीत के दौरान उन्होंने खूंटी की ‘रानी मिस्त्री ग्रुप’ की भी चर्चा करते हुए उनके कार्यों की तारीफ की. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिछले झारखंड प्रवास के दौरान उनसे मिलने और उनके काम को करीब से जानने का मौका मिला था.

चर्चा में इनकी रही उपस्थिति

ऑनलाइन चर्चा में दुमका नगर परिषद की लाभार्थी आरती देवी, बासुकिनाथ नगर परिषद की लाभार्थी अलखी देवी, चाकुलिया नगर पंचायत के लाभार्थी दुर्गा चरण मुंडा, चक्रधरपुर नगर परिषद के लाभार्थी शंभु नाथ कुंभकार और खूंटी नगर पंचायत की लाभार्थीं रजिया खातून शामिल हुईं. वहीं नगरीय प्रशासन निदेशालय, PMAY (U) कोषांग के राज्य स्तरीय टीम लीडर राजन कुमार समेत कोषांग के विभिन्न पदाधिकारी और संबंधित पांचों नगर निकायों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-nov-how-much-employment-will-you-get-in-recruitment-year-hc-on-lawyers-arrest/">शाम

की न्यूज डायरी।09 नवंबर। नियुक्ति वर्ष में कितना रोजगार मिलेगा। वकील की गिरफ्तारी पर HC। 10 कैदी कर रहे छठ। राफेल का जिन्न फिर निकला।कोवैक्सीन को ब्रिटेन में मान्यता। बिहार के अलावा कई खबरें।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp