Search

MoHUA ने रांची से किया ‘रचना’ का आगाज, देशभर में होंगे 75 कार्यक्रम आयोजित

Ranchi :  केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने झारखंड के नगरीय प्रशासन निदेशालय और GIZ के सहयोग से रचना नाम के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत रांची से की. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बन रहे किफायती आवासों के निर्माण में कैसे नयी तकनीक का उपयोग हो, निर्माण में कैसे थर्मल कंफर्ट को शामिल किया जाए और जलवायु परिवर्तन का असर कम करने को लेकर कार्यक्रम में चर्चा हुई. आने वाले दिनों में देशभर में इस तरह के 75 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – भारत">https://lagatar.in/over-99-3-of-indias-population-breathes-polluted-air-experts/">भारत

की 99.3% से अधिक आबादी प्रदूषित हवा में सांस लेती है : विशेषज्ञ

टाउन प्लानर्स, बिल्डर्स और इंजीनियर हुए कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम का उद्घाटन नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक राजेश कुमार पाठक, आवास विभाग के मुख्य टाउन प्लानर गजानंद राम एवं हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख अजित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के मुख्य प्रतिभागी के रूप में टाउन प्लानर्स, आर्किटेक्ट, बिल्डर्स, इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स एवं प्रोफेसर, जुडको एवं रांची नगर निगम के इंजीनियर्स, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स और आवास निर्माण के क्षेत्र से जुड़े काफी संख्या में विशेषज्ञ भी मौजूद थे.

लाइट हाउस और क्लाइमेट स्मार्ट बिल्डिंग्स के महत्व को बताया गया

BMTPC के डिप्टी चीफ सीएन झा ने रांची में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट की तकनीकी विशेषताओं के बारे विस्तारपूर्वक बताया. साथ ही उन्होंने भविष्य में बढ़ती शहरी जनसंख्या को देखते हुए इस तरह की परियोजनाओं के व्यापक कार्यान्वन पर जोर दिया. जीआईजेड के प्रोग्राम हेड एस विकास रंजन ने देश में क्लाइमेट स्मार्ट बिल्डिंग्स (सीएसबी) और इसके अनुप्रयोगों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह नयी तकनीक का उपयोग करने का लक्ष्य एक सही कदम है. इसे भी पढ़ें – केंद्रीय">https://lagatar.in/asha-lakra-met-union-minister-kulaste-talked-about-rural-development/">केंद्रीय

मंत्री कुलस्ते से मिली आशा लकड़ा, ग्रामीण विकास पर की बात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp