अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ किया रैंप वॉक, टॉप पर रहे पांच गारमेंट्स, खूब मिली वाहवाही
Amarnath Pathak
Hazaribagh : यह पूरे झारखंड के लिए गौरव का पल है कि हजारीबाग की बेटी तविशी बख्शी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डेन में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में जलवा बिखेरा. चार दिनों तक चलनेवाले इस शो में पहले ही दिन नौ मार्च को देशभर के प्रख्यात फैशन डिजाइन संस्थानों के चुनिंदे छह स्टूडेंट्स ने उनकी बनाई पोशाक पहन रैंप वॉक किया. खुद फैशन डिजाइनर तविशी ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ रैंप वॉक किया. तविशी बख्शी ने शुभम संदेश से बातचीत में कहा कि उन्हें बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है. इससे आगे उनकी उम्मीदों को पंख लग गए हैं. यहां फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, शेफाली वासुदेव जैसे कई बड़े कलाकारों और जजों से काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने रैंप पर छह गारमेंट्स कलेक्शन अलग-अलग कलर में उतारा. उनमें पांच गारमेंट्स कलेक्शन टॉप पर रहे. खूब वाहवाही मिली और ऑडिएंस की खूब तालियां बटोरीं. यह शो 12 मार्च तक चलेगा, जिसमें देशभर के मॉडल रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरेंगे.
इसे भी पढ़ें : आंदोलन या धंधा : लोगों को ठगो, अपना घर भरो
ऐसे लैक्मे फैशन वीक में जाने का रास्ता हुआ था साफ
तविशी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फैशन डिजाइन फेस्टिवल सीजन-8 की विजेता घोषित हुई थीं. भारत के बेहतरीन फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के सर्वोच्च छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच कुल 40 में से 37 अंकों के साथ डिजाइनर फेस्टीवल सीजन-8 में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. तभी बतौर विजेता तविशी को नगद पुरस्कार के साथ भारत के सबसे बड़े डिजाइनर शो लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर शामिल होने का मौका मिला था.
मॉडलों के ड्रेस में क्या थी खासियत
हजारीबाग के मटवारी स्थित कृष्णापुरी निवासी तविशी ने बताया कि डिजाइनर बनने की प्रेरणा उन्हें अपनी माता अंजली वर्मा को देखकर मिली, जो वर्तमान में बुटीक फैशन वीक नाम से अपने बुटीक का संचालन कर रही हैं. तविशी के बनाए ड्रेस में मंडला आर्ट था. इसमें बारीक पैटर्न को सिमेट्री में बनाया गया था. हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार हिस्सा था. मंडल का शुरुआती बिंदु और अंतिम पैटर्न गोल था. मंडल आर्ट ब्रह्मांड को दर्शाता है, जहां लाखों अलग-अलग पैटर्न अंततः गोले में समा जाते हैं. वह कहती हैं कि मंडला कला का अंतिम उद्देश्य एक केंद्र बिंदु पर शांति, प्रतिबिंब और ऊर्जा की एकाग्रता एवं आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना है.
हजारीबाग के तरंग ग्रुप से जुड़ी है तविशी
तविशी हजारीबाग के तरंग ग्रुप से जुड़ीहै. इस सफलता पर तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने तविशी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
[wpse_comments_template]