में घटस्थापना के साथ बोई जाती हैं जौ, उगने के बाद मिलते हैं ये संकेत)
गिरफ्तारी से पहले अंतरिम जमानत के लिए दायर की थी याचिका
दरअसल कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए पिछली सुनवाई में एक्ट्रेस को समन भेजा था. जिसके बाद लीगल टीम ने गिरफ्तारी से पहले कोर्ट से अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. इस याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. जैकलीन के साथ पिंकी ईरानी भी कोर्ट के सामने पेश हुई. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-samridh-jharkhand-foundation-launched-cleanliness-awareness-campaign/">लातेहार: समृद्ध झारखंड फॉउंडेशन ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
जैकलीन से ईओडब्लू ने 8 घंटे की थी पूछताछ
बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन से 21 सितंबर को करीब 8 घंटे पूछताछ की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के समय जैकलीन कुछ सवालों के जवाब देने से बचती हुई नजर आ रही थीं. इससे पहले 14 सितंबर को भी एक्ट्रेस से आठ घंटे तक सवाल-जवाब किये गये थे. ईओडब्ल्यू ने जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की थी. पिंकी ईरानी सुकेश की काफी करीबी मानी जाती हैं. इसे भी पढ़ें : शुरू">https://lagatar.in/mothers-worship-started-see-how-is-the-preparation-across-the-state/">शुरूहुई मां की वंदना, देखें राज्यभर में कैसी है तैयारी
अभिनेत्रियों और सुकेश के बीच की अहम कड़ी थीं पिंकी ईरानी
दरअसल पिंकी ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर की करीबी बताई जाती है. इतना ही नहीं पिंकी ईरानी जैकलीन समेत तमाम अभिनेत्रियों और सुकेश के बीच की अहम कड़ी थीं. सुकेश के कहने पर पिंकी ने ही जैकलीन और नोरा फतेही की बातचीत सुकेश से करवाई थी. जिसके बाद सुकेश चंद्रशेखर की ओर से जैकलीन फर्नांडिस और नोरा तक करोड़ों के गिफ्ट पहुंचाने का काम करती थीं. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन, पिंकी ईरानी के अलावा दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-boat-going-to-bodeshwari-temple-capsizes-24-pilgrims-killed-more-than-12-people-missing/">बांग्लादेश: बोदेश्वरी मंदिर जा रही नाव पलटी, 24 श्रद्धालुओं की मौत, 12 से ज्यादा लोग लापता
जेल में है मुख्य आरोपी चंद्रशेखर
चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल है. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-546-points-power-grid-shares-fell-5-28-percent/">भारीगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 546 अंक टूटा, पावर ग्रिड के शेयर 5.28 फीसदी लुढ़के [wpse_comments_template]

Leave a Comment