बीजेपी मुख्यालय पर हमले की आशंका, रैफ और जिला पुलिस के 100 से ज्यादा जवान तैनात इसे भी पढ़ें - सीबीआई">https://lagatar.in/special-cbi-court-rejects-delhi-health-minister-satyendar-jains-bail-plea/">सीबीआई
की विशेष अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज की, जेल से बाहर आने का सपना टूटा
पांच करोड़ 83 लाख 64हजार 197 रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री कमलेश सिंह और उनकी पत्नी मधु सिंह के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया जा चुका है. वहीं उनके बेटे और बेटी के ख़िलाफ भी पांच करोड़ 83 लाख 64हजार 197 रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.ED ने यह आरोप लगाया है कि कमलेश सिंह के मंत्रित्व काल के दौरान उनके बेटे सूर्य सोनल सिंह और उनकी बेटी अंकिता सिंह ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की है. इसे भी पढ़ें - आतंकियों">https://lagatar.in/terrorists-kill-sub-inspector-of-jammu-and-kashmir-police-dead-body-found-in-paddy-field/">आतंकियोंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी, धान के खेत में लाश मिली

Leave a Comment