Search

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पूर्व CM मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा और अनिल वास्तवडे ED कोर्ट में पेश

Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उनके सहयोगी मनोज पुनमिया, अनिल आदिनाथ वास्तावड़े समेत अन्य आरोपी आज गुरुवार को ईडी की विशेष कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए. अदालत में आज ईडी की ओर से गवाह प्रस्तुत किया जाना था. लेकिन किसी कारण वश फिर से गवाह उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 अगस्त को निर्धारित की है. (पढ़ें, चतरा">https://lagatar.in/chatra-armed-men-pretending-to-be-maoists-set-fire-to-jcb-engaged-in-road-construction-work/">चतरा

: हथियारबंद लोगों ने खुद को माओवादी बताकर जेसीबी में लगायी आग)

मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री कार्यकाल में अवैध कमाई करने का आरोप 

बता दें कि मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री काल में उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों और उनके सहयोगियों पर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने का आरोप है. इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई और ईडी ने की है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अन्य मामलों में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, बंधु तिर्की और हरिनारायण राय को कोर्ट सजा सुना चुका है. वहीं कई लोग अभी भी ट्रायल फेस कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/nitish-kumar-and-tejashwi-are-running-their-party-by-looting-bihar-prashant-kishor/">बिहार

को लूटकर नीतीश कुमार और तेजस्वी चला रहे अपनी पार्टी- प्रशांत किशोर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp