Search

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : जैकलीन फर्नांडिस की डिजाइनर लीपाक्षी को दिल्ली पुलिस का समन, होगी पूछताछ

LagatarDesk : ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने 15 घंटे तक पूछताछ की थी. जैकलीन से पूछताछ करने के बाद अब उनके डिजाइनर लिपाक्षी से भी पूछताछ होगी. दिल्ली पुलिस ने लीपाक्षी को समन भेजा है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा गुरुवार को लीपाक्षी से पूछताछ कर सकती है. आरोप है कि ठग सुकेश ने लीपाक्षी को जैकलीन की ड्रेस के लिए लाखों रुपये दिये थे.  बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को भी लीपाक्षी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन बीमार होने के कारण वो ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हो पायी थीं. (पढ़ें, RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS

प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल)

अभिनेत्री जैकलीन से हुई दो बार पूछताछ

गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडिस से सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे पूछताछ हुई थी. इससे पहले 14 सितंबर को भी एक्ट्रेस से आठ घंटे तक सवाल-जवाब किये गये थे. ईओडब्ल्यू ने जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की थी. पिंकी ईरानी सुकेश की काफी करीबी मानी जाती हैं. इसे भी पढ़ें : प्रेम">https://lagatar.in/ed-court-took-cognizance-in-the-case-of-prem-prakash-alias-pp-pankaj-mishra-and-bacchu-yadav/">प्रेम

प्रकाश उर्फ PP, पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के केस में ED कोर्ट ने लिया संज्ञान

अभिनेत्रियों और सुकेश के बीच की अहम कड़ी थीं पिंकी ईरानी

दरअसल पिंकी ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर की करीबी बताई जाती है. इतना ही नहीं पिंकी ईरानी जैकलीन समेत तमाम अभिनेत्रियों और सुकेश के बीच की अहम कड़ी थीं. सुकेश के कहने पर पिंकी ने ही जैकलीन और नोरा फतेही की बातचीत सुकेश से करवाई थी. जिसके बाद सुकेश चंद्रशेखर की ओर से जैकलीन फर्नांडिस और नोरा तक करोड़ों के गिफ्ट पहुंचाने का काम करती थीं.

जेल में है मुख्य आरोपी चंद्रशेखर

चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल है. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-naxalite-murad-yadav-arrested-with-reward-of-15-lakhs/">Breaking

: 15 लाख का इनामी नक्सली मुराद यादव गिरफ्तार

नोरा फतेही से भी हुई है पूछताछ

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही से भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ ठगी मामले पूछताछ हो चुकी है. नोरा से पूछताछ के बाद आर्थिक अपराध शाखा के विशेष सीपी रवींद्र यादव ने बताया था कि जो गाड़ी उन्हें दी गयी थी वो उनके कजन के पति को मिली थी. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-pooja-singhals-husband-abhishek-will-have-to-wait-for-bail-ed-seeks-time-for-reply/">रांची:

पूजा सिंघल के पति अभिषेक को करना होगा बेल का इंतजार, ED ने जवाब के लिए मांगा समय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp