Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने स्कूलों में बच्चों को समय पर पोशाक व छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने और मध्याह्न भोजन योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि पोषण वाटिका की उपयोगिता बच्चों में कुपोषण दूर करने एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने में सहायक है. सभी विद्यालयों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए.
उन्होंने बच्चों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने व बच्चियों को आयरन की गोली खिलाने का भी निर्देश दिया. कहा कि सरकार की ओर से विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ छात्र- छात्राओं को मिलना चाहिए. इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता के साथ काम करें. डीसी ने विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रखंड में ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिले के प्रत्येक स्कूल का संचालन सही तरीके से करते हुए बच्चों के ड्रेस, पानी व शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
डीसी ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीईओ प्रिंस कुमार, डीईओ गौतम कुमार साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी एडीपीओ, एपीओ व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment