Ranchi: राज्य में मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना है. इससे अब राज्य में बारिश होने की रफ्तार में कमी आ सकती है. 27 जून तक राज्य में मानसून कमजोर रह सकता है. विभाग के मुताबिक 22 जून से 24 जून तक राजधानी समेत राज्य के ऊपर हल्के बादल छाए रहेंगे. इससे कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. लेकिन 24 जून के बाद इसकी सक्रियता में और कमी आ सकती है और प्रदेश के ऊपर आसमान साफ होने की संभावना है. राज्य में 12 जून को मानसून प्रवेश के बाद 21 जून तक राज्य में अच्छी बारिश हुई है. पूरे राज्य में अब तक 219.8 मिमी बारिश हो चुकी है. जो कि पूरे जून माह में होनेवाली बारिश से भी ज्यादा है. लेकिन मानसून के कमजोर होने से अब बारिश में कमी आएगी. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और बिहार के उपर बना निम्न दबाव क्षेत्र कमजोर हो गया है. इसे भी पढ़ें-इरफान">https://lagatar.in/biranchi-warned-irfan-come-to-your-senses-otherwise-we-are-ready-to-complain/93184/">इरफान
को बिरंची ने दी चेतावनी- होश में आ जायें, नहीं तो हमलोग फरियाने को तैयार हैं इससे यह स्थिति बनी है. मानसून सीजन को दौरान ऐसी स्थिति आती है. फिलहाल अच्छी बारिश से खेतों में अभी पानी है. खासकर निचले इलाकों के खेतों में जल-जमाव की स्थिति है. इस दौरान भी हल्के से मध्यम दरजे के बारिश की संभावना से खेती को मदद मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून की सक्रियता में कुछ कमी आयी है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. लेकिन 24 जून के बाद मानसून यह तीन से चार दिनों तक के लिए कमजोर पड़ सकता है. इससे कम बारिश होगी. [wpse_comments_template]

मानसून की सक्रियता में आयी कमी, कम होगी बारिश
