Search

मॉनसून का आगाज, तर-बतर रांची, जलमाव के साथ बिजली रानी भी रूठी

Ranchi :  झारखंड में मानसून का आगाज हो गया. आगाज भी जोरदार तरीके से हुआ है.मंगलवार को हो रही बारिश से पूरी राजधानी तर बतर हो गई है. जलजमाव के साथ बिजली रानी भी रूठ गई है. इससे नगर निगम और बिजली विभाग के भी हो उड़ गए हैं.पहले से की गई तैयारी भी हवा-हवाई हो गई है. नालियां भी उफान मार रही हैं तो कहीं बिजली के तार टूट रहे हैं. ट्रिपिंग जोरों पर है. बिजली की आंख मिचौली जारी है. बहरहाल जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

 

Uploaded Image

 

पेंड़ गिरे, करेंट लगने से कुत्तों की मौत

रांची के स्टेशन रोड और बहू बाजार में सड़क पर पेड़ गिर गए, जिससे यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा. नामकुम इलाके में 11 हजार वोल्ट का तार जमीन पर गिरने से दो कुत्तों की मौत हो गई. बिरसा चौक के पास सड़क धंस गई और बड़ा गड्ढा हो गया, जिससे यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा.

 

जल जमाव की समस्या फिर उभरी

 

रांची के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. दीपाटोली स्थित एकलव्य टावर और पुंदाग क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

 

 बड़ा तालाब के पास जलजमाव की स्थिति

बड़ा तालाब के पास जलजमाव की स्थिति बन गई है. अपर बाजार की टूटी सड़कों में जलजमाव हो गया है. वहीं नालियों का पानी भी सड़क में बह रहा है. वहीं रिम्स तालाब के पास भी जल जमाव की स्थिति बन गई है. शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp