Search

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्रः मंत्रियों के प्रभार में बदलाव

Ranchi : राज्य सरकार ने मंत्री रामदास सोरेन की खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत, नगर विकास आवास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्यु कुमार सोनू अब स्कूली शिक्षा से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे, जबकि दीपक बिरुआ निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. यह बदलाव झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रभावी होगा.

 

ये किया गया है बदलाव

 

•    स्कूली शिक्षा विभाग: सुदिव्यु कुमार सोनू अब स्कूली शिक्षा से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे, जो पहले रामदास सोरेन के पास था.
•    निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: दीपक बिरुआ इन विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे, जो पहले मुख्यमंत्री के पास थे.
•    विधानसभा में जवाबदेही: सुदिव्यु कुमार सोनू और दीपक बिरुआ दोनों अपने वर्तमान विभागों के अलावा नए विभागों से जुड़े अल्पसूचित, तारांकित और ध्यानाकर्षण संबंधी प्रश्नों का जवाब देंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp