Search

विधानसभा का मानसून सत्र : कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पारित

Ranchi : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन दूसरी पाली में कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक 2022 सदन में पारित किया गया. यह विधेयक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पेश किया था. पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/after-the-order-of-the-high-court-the-policemen-will-have-to-wait-for-promotion/">हाईकोर्ट

के आदेश के बाद, पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के लिए करना होगा इंतजार
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-high-court-bans-promotion-in-the-state-know-the-whole-matter/">BREAKING

: हाईकोर्ट ने राज्य में प्रमोशन पर लगायी रोक, जानें पूरा मामला

प्रवर समिति में भेजने का कोई औचित्य नहीं- मिथिलेश ठाकुर 

विधायक विनोद कुमार सिंह और लंबोदर महतो ने पारित विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की मांग की. और कहा कि प्रतिवेदन 30 दिनों के अंदर दे. जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस विधेयक को भली-भांति कार्मिक और विधि विभाग द्वारा समीक्षा और अनुमति लेने के बाद लाया गया है. प्रवर समिति में भेजने का कोई औचित्य नहीं है. इसे भी पढ़ें - LIC">https://lagatar.in/lics-new-record-made-a-place-in-the-list-of-fortune-500-also-left-reliance-behind/">LIC

का नया कीर्तिमान, फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में बनायी जगह, रिलायंस को भी छोड़ा पीछे

खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से संचालित होगी

बता दें कि स्किल यूनिवर्सिटी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से संचालित होगी.  2018 में झारखंड में कुल आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाये गये थे. ये कॉलेज खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में हैं. यह सभी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होने वाली स्किल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित होंगे. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-called-the-rss-a-traitor-in-gestures-then-godda-mp-nishikant-dubey-called-the-gandhi-family-anti-national/">राहुल

ने आरएसएस को इशारों में देशद्रोही कहा, तो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार को ही देशद्रोही करार दे दिया

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पारित 

प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विधानसभा में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 भी पारित किया. विधेयक पारित होते ही विधायक विनोद कुमार सिंह, लंबोदर महतो और रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रस्तावित संशोधन पेश करते हुए विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की मांग की. विधायकों ने कहा कि  प्रतिवेदन 30 दिनों के अंदर दें. विनोद सिंह ने कहा कि हमारे लिए संशोधन के प्रस्ताव पर कोई चर्चा ही नहीं होती. इसे भी पढ़ें - मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-house-government-said-more-than-41-percent-land-is-irrigated-pradeep-yadav-told-claim-on-paper/">मॉनसून

सत्र: सदन में सरकार ने कहा – 41.44 % भूमि सिंचित, प्रदीप यादव ने दावे को बताया कागजी

राज्य में 16 प्राइवेट कॉलेज संचालित हो रहे 

डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य में पहले से ही 16 प्राइवेट कॉलेज चल रहे हैं. इसकी स्थिति क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है. राज्यपाल ने भी बीते दिनों निजी यूनिवर्सिटी की स्थिति की समीक्षा कर सवाल उठाया था. सरकार विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखती हैं. यूनिवर्सिटी ज्ञान बांटने की जगह डिग्री बांट कर पैसा कमाने मे लगी हुई हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/there-is-no-lightning-driver-in-the-watch-tower-built-for-the-security-of-jharkhand-jaguar-camp/">झारखंड

जगुआर कैंप की सुरक्षा के लिए बनाये गये वॉच टावर में नहीं लगा है तड़ित चालक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp