के बाड़मेर में Air Force का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलट शहीद इसे भी पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-pil-now-hearing-in-high-court-on-august-26-know-what-happened-today/">शेल
कंपनी PIL : हाईकोर्ट में अब 26 अगस्त को सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ
कार्य मंत्रणा समिति में 7 विधायक
वहीं कार्यमंत्रणा समिति में 7 विधायकों को रखा गया. जिसमें स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सीपी सिंह, सुदेश महतो, सरयू राय शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-governments-decree-if-child-marriage-and-dowry-transactions-happened-in-the-village-then-the-chief-will-be-removed-from-the-post/">बिहारसरकार का फरमान, गांव में हुआ बाल विवाह और दहेज की लेनदेन तो पद से हटाये जायेंगे मुखिया
12 विशेष आमंत्रित सदस्य
वहीं चंपई सोरेन, रामेश्वर उरांव, नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन हेंब्रम, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदीप यादव, सरफराज अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, अपर्णा सेनगुप्ता, बिनोद सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह को आमंत्रित सदस्य बनाया गया.स्पीकर ने राष्ट्रपति को दी बधाई
बता दें कि कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने देश के सर्वोच्च पद पर बैठने वाली पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को झारखंड विधानसभा की ओर से शुभकामनाएं दी. स्पीकर ने कहा कि जनजाति महिला के राष्ट्रपति पद पर बैठने के बाद उम्मीद है कि देश में महिला सशक्तिकरण, दलित, आदिवासी लोगों के अधिकारों को पूरा करने में बल मिलेगा. साथ ही स्पीकर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को भी शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें - कॉमनवेल्थ">https://lagatar.in/commonwealth-games-2022-colorful-debut-in-birmingham-prince-charles-reads-queens-message-sindhu-manpreet-lead-indian-contingent/">कॉमनवेल्थगेम्स 2022 : बर्मिंघम में रंगारंग आगाज, प्रिंस चार्ल्स ने पढ़ा महारानी का संदेश, सिंधु-मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment