Search

मॉनसून सत्र : महंगाई, GST पर आज भी विपक्षी दलों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, कहा, पीएम मोदी खुद सदन में आयें, चर्चा करायें

NewDelhi : संसद का मॉनसून सत्र जारी है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का मोदी सरकार के विरोध में हल्ला बोल जारी है. सांसदों ने संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष आज शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया. उन्होंने संसद के दोनों सदनों में महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की. जान लें कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस और सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष एकत्र हुए और महंगाई के खिलाफ नारे लिखे बैनर तथा तख्तियां हाथों में लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें : पिछले">https://lagatar.in/cbse-12th-result-was-6-66-percent-less-than-last-year-92-71-students-passed-this-year/">पिछले

साल से 6.66 प्रतिशत कम रहा CBSE 12 वीं का रिजल्ट, इस साल 92.71% छात्र हुए पास

पीएम मोदी खुद सदन में आयें, जीएसटी तथा महंगाई पर चर्चा करायें

प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि सरकार यदि संसद चलानी चाहती है तो पीएम मोदी खुद सदन में आयें. वे दोनों सदनों में जीएसटी तथा महंगाई पर चर्चा करायें. बता दें कि कांग्रेस के साथ कई दल मानसून सत्र की शुरू होने से ही लगातार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार से इस पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर पांच फीसदी जीएसटी बढ़ाकर गरीबों के पेट पर हमला किया है. इसे भी पढ़ें : हरिद्वार">https://lagatar.in/18-kavadias-washed-away-in-the-strong-current-of-river-ganga-in-haridwar-armys-swim-team-rescued/">हरिद्वार

में गंगा नदी के तेज बहाव में बहे 18 कावड़िए, आर्मी के तैराक दल व एसडीआरएफ ने बचाया

आपने सदन का कीमती समय बर्बाद कर दिया : वेंकैया नायडू 

संसद के मॉनसून सत्र में आज शुक्रवार को भी हंगामा जारी रहा. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि आपने सदन का एक हफ्ता खराब कर दिया. कहा कि कीमती समय बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि आप यहां चर्चा करने आये हैं. लेकिन आपने लोगों का समय खराब किया. वेंकैया नायडू ने कहा कि हाउस में प्लेकार्ड मत लाइए. उधर लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के रुख पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप यहां नारेबाजी करने आये हैं या प्रश्न पूछने आये हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp