रिफॉर्म्स ऐक्ट, 2021 पारित कराने पर SC और मोदी सरकार में ठनी, CJI ने कहा, हम कोई टकराव नहीं चाहते
सरयू राय ने उठाया सुनिधि चौहान का मामला
विधायक सरयू राय ने मानसून सत्र के तीसरे दिन चॉकलेट और टोपी घोटाले की जांच की मांग उठायी. इस पर सीएम ने कहा कि सरकार जांच को तैयार हैं. सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्न में 2016 मे राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान को बुला कर आप अपव्यय करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 44,37,250 रुपये खर्च करने का मुद्दा भी उठाया. इसपर मुख्यमंत्री ने जांच करने का आश्वासन दिया है.धोती कुर्ता पहन कर आये बीजेपी विधायक
इससे पहले बीजेपी के सभी विधायक धोती और कुर्ता पहन कर आये और भजन भी कर रहे थे. कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने वेल में आ गये थे. इरफान अंसारी सत्ता पक्ष के सभी विधायक और बीजेपी के विधायक आमने-सामने आकर विरोध जता रहे थे. भाजपा विधायकों को स्पीकर कह रहे थे कि आसन के साथ मजाक मत कीजिये. लेकिन विपक्ष नहीं माना. भानु प्रताप शाही ने स्पीकर के मंच के सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसपर स्पीकर ने कहा कि राजनीति करने के लिए यहां हनुमान चालीसा का पाठ मत पढ़िए. हनुमान चालीसा पढ़ने का एक स्थान होता है, आप चाहे तो एक पंडित से पूछ लीजिये. स्पीकर ने भानु प्रताप से् कहा कि आपने जो गले पर पट्टा पहना है, उस पर श्री राम लिखा हुआ है जबकि सीता का नाम नहीं लिखा हुआ है. https://www.youtube.com/watch?v=pgiFmbaxI5Qविपक्ष के आचरण पर स्पीकर ने जताया दुख
स्पीकर के कहने पर भी विपक्ष नहीं माना और वेल के पास आकर विरोध जताने लगे. स्पीकर ने कहा कि दुख इस बात का नहीं है कि आपने मेरे विरोध किया. दुख तो यह है कि आप आसन का विरोध कर रहे हैं. आप लोगों ने आवंटित महिला कुर्सी पर चढ़ कर विरोध किया, हमें इसका दुख है. स्पीकर ने बीजेपी विधायकों से कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है और पूरी दुनिया हमें देख रही है. बीजेपी विधायक C P सिंह ने कहा कि आपको तकलीफ हुआ. लेकिन हम सभी 26 विधायकों के दिल पर क्या गुजर रही है, आप नहीं समझ सकते. कार्य मंत्रणा समिति से हमारे रोजगार की मांगों को हटा दिया गया क्या यह सही है. वहीं स्टीफन मरांडी ने भी अपनी कुर्सी से उठकर विरोध किया. इसी हंगामें के बीच भानु प्रसाद, अनन्त ओझा सहित सभी BJP MLA वेल में आ गये तो मार्शल उन्हें घेर रहे हैं. सभी बीजेपी MLA नियोजन नीति को रद्द करने की मांग पर अड़े थे. https://www.youtube.com/watch?v=dwJktyUxgIYसदन के कार्यवाही से पहले भी बीजेपी विधायकों ने किया था भजन
इससे पहले देवघर विधायक नारायण दास बेलपत्र की माला पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. जबकि अन्य बीजेपी विधायक सदन के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. भाजपा विधायकों ने कहा कि हम हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हम हिंदू धर्म मानने वाले हैं. हम लोगों को बजरंगबली पर भरोसा है, और विश्वास है कि वह हेमंत सरकार को सद्बुद्धि देंगे देवघर विधायक नारायण दास ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने बाबा बैजनाथ धाम को नज़रबंद करके रखा हैं. जिस कारण देवघर के लोगों को भिक्षा मांगने की नौबत आ गयी है. दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी है. विधायक एक बार फिर जय श्री राम जय श्री राम, हर हर महादेव का नारा लगा रहे हैं. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हम सभी विधानसभा अध्यक्ष के लिए बजरंगबली से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बजरंगबली उन्हें सद्बुद्धि दें. इसे भी पढ़ें - भारतीय">https://lagatar.in/the-exercise-of-teaching-the-diplomacy-of-bhagavad-gita-and-the-economics-of-kautilya-to-the-indian-armed-forces-research-continues/">भारतीयसशस्त्र बलों को भागवद गीता की कूटनीति और कौटिल्य का अर्थशास्त्र सिखाने की कवायद, रिसर्च जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment