Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही विपक्ष की अनुपस्थिति में 2:14 बजे शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक 2022 विधानसभा से पास हो गया. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विधेयक पेश किया. सदन में विधेयक पेश होने पर स्पीकर ने विधेयक डॉ लंबोदर महतो को पक्ष रखने को कहा. विधायक विनोद कुमार सिंह और डॉक्टर लंबोदर महतो ने प्रस्तावित विधेयक पर संशोधन किया पेश औक कहा कि प्रवर समिति को इस निर्देश के साथ भेजा जाए कि वह अपना प्रतिवेदन 30 के अंदर दें.जिसपर प्रभारी मंत्री ने कहा, विधेयक को भलीभांति समीक्षा कर कार्मिक और विधि विभाग से सहमति लेने के बाद पेश किया गया है. यह विधेयक राज्य की गरीब, दलित, आदिवासी वर्ग के हित में लाया जा रहा है. साथ ही प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2022 विधानसभा में पेश, जो पास हो गया. इसपर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड में ऐसा कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है, जो एक से सौ तक के रैंक में आते हैं. राज्य में विश्वविद्यालय की गुणवत्ता पहले से ही खराब है. इसलिए जरूरी है कि इसे प्रवर समिति को भेजा जाए, ताकि राज्य के विश्वविद्यालय बेहतर गुणवत्ता के साथ रैंक में आ सकें. वहीं डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि यह जरूरी है कि इस विधेयक में यूजीसी 2018 गाइडलाइंस के मानदंडों का शत-प्रतिशत पालन हो, ताकि राज्यपाल के पास जाए तो वापस नहीं आये. प्रभारी मंत्री ने कहा, इस विधेयक में UGC के सभी मानदंड का पालन हुआ है. इस विधेयक के आने से राज्य में 3064 प्रोफेसर और लेक्चरर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-question-to-the-election-commission-and-the-central-government-tell-in-a-week-how-to-stop-free-gift/">सुप्रीम
कोर्ट का चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से सवाल, एक सप्ताह में बतायें, रेवड़ी कल्चर पर रोक कैसे लगे [wpse_comments_template]
मॉनसून सत्र : पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पास,मंत्री बोले – गरीबों के हित में

Leave a Comment