Search

मॉनसून सत्रः सदन में SIR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, पक्ष-विपक्ष में हुई तीखी नोंक झोंक

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में एसआइआर के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया. संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एसआइआर के विरोध में सदन में प्रस्ताव रखा. कहा कि निर्वाचन आयोग बिहार में एसआइआर करा रहा है. इसमें ऐसी शर्तें रखी गई हैं कि गरीब, शोषित, वंचित लोग मतदान से वंचित हो जाएंगे. 


भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो जाएगी. यह सभा इसका विरोध करता है. आखिर बिहार चुनाव से पहले एसआइआर की आवश्यकता क्यों पड़ी. जब बनारस में चुनाव हुआ तो आवश्यकता क्यों नहीं हुई. न्यायपालिका पर भी इनको भरोसा नहीं है. प्रदीय यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में वोगस वोटिंग से जीत मिली.


भाजपा वोट चोरी करती तो आप सत्ता में नहीं होतेः बाबूलाल


इस पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने आपत्ति जताई कहा कि लोग मतदाता सूची में किसका नाम दर्ज कराना चाहते हैं. कांग्रेस विरोध क्यों कर रही है. यह समझ में नहीं आता. झारखंड में एसआइआर नितांत जरूरी है. यहां की डेमोग्राफी बदल रही है. 


एसआआर के विरोध प्रस्ताव लाना रोहिंग्या और बंग्लादेशियों को मतदाता बनाने की साजिश है. बहुमत का मतलब यह नहीं कि देश और राज्य के साथ इस तरह का कदन उठाए. ये किसे बचाना चाहते हैं, जनता देख रही है. भाजपा वोट चोरी करती तो आप सत्ता में नहीं होते.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp