Ranchi : झारखंड में जेटेट परीक्षा को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया. परीक्षा फॉर्म भरे हुए एक वर्ष से अधिक हो चुके हैं लेकिन अब तक न तो परीक्षा आयोजित की गई है और न ही कोई स्पष्ट तिथि घोषित की गई है. इसी को लेकर आज रांची में पुराने विधानसभा से अभ्यर्थियों ने नए विधान सभा टूटे मैदान तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मौजूदा झारखंड सरकार पर तीखे आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने ‘झारखंड सरकार होश में आओ’, ‘झारखंड सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए. छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि जेटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन और परीक्षा तिथि शीघ्र जारी की जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके. उनका कहना है कि वर्षों से परीक्षा नहीं हो रही है जिससे शिक्षण क्षेत्र में नियुक्तियों पर भी असर पड़ा है।.
जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि राज्य गठन को 25 वर्ष हो चुके हैं परंतु हर साल नियमित रूप से परीक्षा नहीं हो रही है. झारखंड के लगभग हर विभाग में पद रिक्त हैं फिर भी सरकार परीक्षा आयोजित करने के प्रति उदासीन बनी हुई है. सरकार की नियुक्ति नियमावली को लेकर गंभीरता नहीं है.
महतो ने आगे कहा कि सभी अभ्यर्थी पुराने विधानसभा से नए विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे और वहां धरना देकर सरकार का ध्यान युवाओं के रोजगार की ओर आकर्षित करेंगे. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह आंदोलन और तेज होगा.
Leave a Comment