Search

धनबादः नीरज सिंह हत्याकांड पर कोर्ट का फैसला 27 को

कोर्ट परिसर में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

Dhanbad : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में अदालत बुधवार 27 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. इस ऐतिहासिक फैसले पर पूरे धनबाद कोयलांचल की निगाहें टिकी हुई हैं. अदालत का निर्णय आने से पहले ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बुधवार को कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा.

फैसले को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने कोर्ट परिसर और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि फैसले के दिन सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. पुलिस लाइन और धनबाद थाना से अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. कोर्ट परिसर में चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. केवल केस से जुड़े पक्षकारों और उनके अधिवक्ताओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी. आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस को सतर्क मोड पर रखा गया है.

2017 में हुई थी हत्या, 8 साल बाद फैसला

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों की हत्या वर्ष 2017 में दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी. कोर्ट आठ साल बाद अपना फैसला सुनाएगा. इस हत्याकांड ने उस समय न सिर्फ धनबाद बल्कि पूरे झारखंड की राजनीति को हिला कर रख दिया था.

सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में उत्सुकता

फैसले से पहले ही सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच गहमागहमी बढ़ गई है. दोनों पक्ष अदालत के फैसले को लेकर उत्सुक हैं. राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है कि कोर्ट का फैसला आने वाले समय में धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की राजनीति को प्रभावित कर सकता है.
इस हत्याकांड का असर वर्षों तक कोयलांचल की राजनीति और समाज पर दिखता रहा है. अब सभी की निगाहें अदालत पर टिकी हैं कि न्यायालय का फैसला आने के बाद राजनीतिक समीकरण किस तरह बदलते हैं और समाज में इसका क्या प्रभाव पड़ता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp