Ranchi: नगर निगम की गलती से हुई कर्मचारी नकुल तिर्की की मौत का मामला अब तूल पकड़ चुका है. इस मामले में नगर विकास सचिव, नगर निगम प्रशासक और मुख्यमंत्री को भी आवेदन सौंपा गया है.
रांची नगर निगम कर्मचारी संघ इस घटना से नाराज है और आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया है. संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
संघ और परिवार की ये हैं प्रमुख मांगें
दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो.
मृतक के परिवार को पारिवारिक पेंशन दी जाए.
शेष दिनों का बकाया वेतन परिवार को मिले.
मृतक की पत्नी सरिता तिर्की को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए.
सरिता तिर्की अब न्याय की राह देख रही हैं. सवाल यह है कि क्या सरकार और प्रशासन तुरंत इंसाफ देंगे या फिर हमेशा की तरह आवाज को दबा दिया जाएगा. नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं और कर्मचारी संघ अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment