Search

मॉनसून सत्रः सदन में दिवंगत हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि

Ranchi: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. सदन ने गुरुजी शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, दिवंगत राज्यपाल सतपाल मालिक और पत्रकार हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी. 


सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिशोम गुरु और शिक्षा मंत्री के प्रति श्रद्धांजलि दी. सूत्रों के अनुसार, 25 अगस्त को विधानसभा से गुरुजी को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित होगा. इसके अलावा, सदन में 26 अगस्त को अतिवृष्टि पर विशेष चर्चा होगी.


विधायी कार्य


- 25 अगस्त: प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर चर्चा
- 26 अगस्त: प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक
- 28 अगस्त: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प


ये विधेयक भी होंगे पेश 


झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. इस सत्र के दौरान, सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. 


इस सत्र के दौरान, झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025, झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025 और झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025 के पेश होने की पूरी संभावना है. इन विधेयकों का उद्देश्य राज्य में शिक्षा, कोचिंग और उद्योग के क्षेत्र में सुधार करना है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp