Ranchi : झारखंड से मॉनसून अब जल्द बाय-बाय कहने वाला है. इसकी वजह यह है कि अब यह धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जताई है.
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. पिछले 24 घंटों में झारखंड में 76 फीसदी कम वर्षा हुई है, जो सामान्य से बहुत कम है. हालांकि पूरे मॉनसून के सीजन में अब तक सामान्य से 21 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है.
तापमान में बदलाव नहीं
अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकता है.
सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी सिंहभूम में
राज्य में अब तक सबसे ज्यादा वर्षा पूर्वी सिंहभूम में हुई है, जबकि पाकुड़ जिले में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, अब तक पांच जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. देवघर में 13, गढ़वा में तीन, गोड्डा में 11, हजारीबाग में दो और पाकुड़ में 22 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment