Ranchi: नेता प्रतिपक्ष ने बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अवैध लॉटरी के कारोबार में सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से फैल रहा है.
इसकी वजह से हजारों गरीब परिवार अपनी जीवनभर की जमा-पूंजी गंवा रहे हैं और कई युवा भटककर गलत राह पर जा रहे हैं. समाचारों से मालूम हुआ है कि अवैध लॉटरी के मुख्य संचालक बीरबल अंसारी और शेख अंसारी हैं.
इन्हें सत्ताधारी दल के नेताओं और कुछ भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. इनके तार बांग्लादेश तक जुड़े हुए हैं. उन्होंने पाकुड़ डीसी और जिले के पुलिस प्रशासन से अविलंब इस गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है. साथ ही अवैध लॉटरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment