Search

मुख्यमंत्री ने डीएमएफटी फंड को समझ लिया है अपना एटीएमः बाबूलाल

  • सीएम अगर निर्दोष है तो डीएमएफटी घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की करें अनुशंसा


Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हुए डीएमएफटी फंड घोटाले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीएम ने डीएमएफटी फंड को अपना एटीएम कार्ड बना लिया है.

 

अधिकारियों को निकालने के लिए लगा दिया है. लूट का सारा पैसा उनकी तिजोरी में जमा हो रहा है. मुख्यमंत्री अगर अपने को पाक साफ बताना चाहते हैं तो इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करें.

 

उन्होंने कहा कि आज तो वे एक बोकारो जिला में हुई लूट का खुलासा कर रहे लेकिन इस प्रकार की लूट पूरे प्रदेश में हुई है जिसकी जांच आवश्यक है. तभी सारे लूट उजागर होंगे.

 

पीएम मोदी का लंबा राजनीतिक सामाजिक जीवन रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंबा राजनीतिक सामाजिक जीवन रहा है. उन्होंने खनन क्षेत्र में निवास करने वाले गरीबों, जरूरतमंदों की समस्याओं को बहुत नजदीक से देखा और अनुभव किया है. 

 

इसलिए प्रधानमंत्री बनते ही खनिज उत्खनन वेक जिलों के लिए डीएमएफटी फंड की व्यवस्था की जिससे संबंधित जिला में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. राज्य में प्रधानमंत्री के ऐसे कल्याणकारी सोच को धरातल पर नहीं उतारते हुए पैसों की लूट मची है. 

 

बाबूलाल ने दिया आंकड़ों का हवाला

बाबूलाल ने बोकारो जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 25- 26 का उल्लेख करते हुए कहा कि इन वित्तीय वर्षों में बोकारो के लिए 631 करोड़ रुपए का डीएमएफटी फंड मिला. कई कंपनियों के माध्यम से इस फंड की लूट जिला प्रशासन के द्वारा की गई.

 

46 पंचायतों में जेनरेटर की आपूर्ति, 1666 आंगनबाड़ी केंद्रों में डिजिटल मेट्स की आपूर्ति, स्कूलों में टैब लैब, शहर में 187 हाई मास्ट लाइट की आपूर्ति, एलईडी वेन की खरीद, सरकारी भवनों में तड़ित चालक, बाला पेंटिंग, सौर ऊर्जा पंपसेट, स्कूलों में मॉड्यूलर किचेन का निर्माण, स्मार्ट मॉडल स्कूल का उन्नयन, छात्रों के लिए कोचिंग, कौशल विकास और प्लेसमेंट सभी में करोड़ों रुपए की लूट हुई है.

 

बार-बार निकाली गई निविदा 

बार-बार निविदा निकालना, बाजार रेट से 10 गुना ज्यादा पर सामग्री की आपूर्ति दिखाते हुए भुगतान करना. ये सारे ऐसे मामले हैं जो बड़े पैमाने पर हुए घोटाले को उजागर करते हैं. सभी योजनाओं कार्यों में हजारों करोड़ रुपए की लूट हुई है.

 

जो केवल एक अधिकारी के स्तर से हो यह अविश्वसनीय है. यह घोटाला पूरी तरह से मुख्यमंत्री के इशारे पर ही संभव है, कोई पदाधिकारी इतना बेखौफ नहीं हो सकता.

 

इसलिए इसकी जांच कोई राज्य सरकार की एजेंसी से नहीं बल्कि सीबीआई से कराने की जरूरत है. राज्य सरकार तो इसमें संलिप्त है फिर उसकी जांच से कोई चोर कैसे पकड़ा जाएगा.

 

सूचना मांगने पर दी जा रही धमकी

सामाजिक संगठन को सूचना मांगने पर भी धमकी दी जा रही है. भाजपा ऐसे लोगों के साथ पूरी तरह खड़ी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहे हैं. भाजपा सड़क से सदन तक इस मामले को उजागर करेगी.

 

राज्य सरकार को सीबीआई जांच कराने के लिए बाध्य करेगी. बावजूद इसके अगर राज्य सरकार कदम नहीं उठाती तो केंद्र सरकार इसकी जांच के लिए सक्षम है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp