Search

100 से ज्यादा शख्सियतों ने यूपी में बुलडोजर राज की निंदा की,  इस्लाम संकट में है... के झांसे नहीं आयें मुसलमान

 NewDelhi :  इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेकुलर डेमोक्रेसी (आईएमएसडी) द्वारा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गयी टिप्पणी और उन्हें मिली धमकियों की निंदा किये जाने की खबर है.  साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति समर्थन जताया गया है. इसके अलावा आईएमएसडी ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में हिंसा के बाद आरोपियों के घरों को तोड़ने(बुलडोजर चलाने) पर भी सवाल खड़े करते हुए अदालतों से इसका संज्ञान लेने की गुहार लगाई  है.  संगठन ने कानून का उपहास उड़ाने की घटनाओं को रोकने के लिए न्यायपालिका से इसका भी स्वत: संज्ञान  लेने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-pakistani-president-pervez-musharraf-is-counting-his-last-breaths-in-dubai-pleading-to-allow-pakistan-to-come/">पूर्व

पाकिस्‍तानी राष्‍ट्र‍पति परवेज मुशर्रफ दुबई में गिन रहे अंतिम सांसें, पाकिस्‍तान आने देने की लगा रहे गुहार

जावेद अख्तर, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने किये हैं हस्ताक्षर

मुसलमानों से शांति की अपील करते हुए संगठन ने कहा कि उन्हें इस्लाम संकट में है जैसी बातों के झांसे नहीं आना चाहिए. कहा कि  मौजूदा प्रदर्शनों में लोगों की जान जा चुकी है और इसके बाद बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां भी उन्हीं की होंगी. आईएमएसडी ने सोमवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान पर गीतकार और पूर्व सांसद जावेद अख्तर, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, अभिनेत्री शबाना आजमी, फिल्म निर्देशक आनंद पटवर्धन एवं अंजुम राजाबली, सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक राम पुनियानी, लेखक शम्स-उल-इस्लाम, पत्रकार अस्करी ज़ैदी और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार शमा जै़दी समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित शख्सियतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किये हैं. इसे भी पढ़ें : लालू">https://lagatar.in/lalu-yadav-will-be-able-to-go-to-singapore-for-treatment-the-court-has-given-permission-to-return-the-passport/">लालू

यादव इलाज के लिए जा सकेंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट वापस करने की दी मंजूरी

भारत में ईशनिंदा कानून बनाने की मांग का  विरोध

आईएमएसडी ने  कहा कि वह भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयानों के पीछे की विभाजनकारी और घृणित राजनीति की निंदा करता है.  साथ ही, वह उन्हें मिल रही धमकियों की भी निंदा करता है.  कहा गया कि आईएमएसडी इसके जवाब में आतंकवादी हमले करने की अल कायदा की धमकी की भी निंदा करता है.  भारत में ईशनिंदा कानून बनाने की मांग का भी विरोध किया गया है. बयान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करते हुए कहा गया है कि सभी स्वस्थ लोकतंत्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार और घृणित भाषा पर प्रतिबंध के बीच स्पष्ट और सैद्धांतिक अंतर करते हैं. बयान के अनुसीर  आईएमएसडी भाजपा शासित राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में  बुलडोजर राज की कड़ी निंदा करता है, जहां प्रशासन और पुलिस तत्काल न्याय` प्रदान कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp