एक्टिव केसेज की संख्या 611 के पार
कोरोना पोजिटिव पाये जानेवालों में वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 611 के पार पहुंच गयी है. कोरोना के तीन लहरों में अबतक जिले में 5356 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. जिनमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 35 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. राहत की बात केवल इतनी है कि तीसरी लहर में दुमका जिले में अबतक एक भी मौत होने की रिपोर्ट नहीं है. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के नये मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे इसके जानलेवा होने का अनुमान विशेषज्ञ लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/hail-fell-with-rain-from-jharkhand-to-up-bihar-heavy-damage-to-crops/">झारखंडसे लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान [wpse_comments_template]

Leave a Comment