Search

दुमका में कोरोना की तीसरी लहर में बुधवार को मिले सबसे अधिक मरीज

Dumka :  जिले में कोरोना मरीज मिलने का रफ्तार थमने का नाम नही ले रहा है. तीसरी लहर में जहां पिछले दिनों एक दिन में सबसे अधिक 152 नये मामले सामने आये थे, वहीं बुधवार को जिले में कोरोना के 171 नये केसेज मिले हैं. जिसमें सर्वाधिक 82 दुमका सदर प्रखण्ड के हैं. जामा में 09, शिकारीपाड़ा में 02, जरमुण्डी में 08, सरैयाहाट व मसलिया में एक-पांच, रानीश्वर में 07 काठीकुण्ड में 53 और गोपीकांदर में 3 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं.

एक्टिव केसेज की संख्या 611 के पार

कोरोना पोजिटिव पाये जानेवालों में वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 611 के पार पहुंच गयी है. कोरोना के तीन लहरों में अबतक जिले में 5356 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. जिनमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 35 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. राहत की बात केवल इतनी है कि तीसरी लहर में दुमका जिले में अबतक एक भी मौत होने की रिपोर्ट नहीं है. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के नये मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे इसके जानलेवा होने का अनुमान विशेषज्ञ लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/hail-fell-with-rain-from-jharkhand-to-up-bihar-heavy-damage-to-crops/">झारखंड

से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp