Search

गौ माता को मिले राष्ट्रीय माता का दर्जा, धर्मांतरण पर लगे रोकः शंकराचार्य महाराज

Ranchi: हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में गुरुवार को शंकराचार्य अभिनंदन समारोह समिति के तत्वावधान में द्वारका शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का भव्य नागरिक स्वागत और धर्मसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शंकराचार्य महाराज ने कहा कि भारतीय सभ्यता सत्य, अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. युवाओं से अपनी संस्कृति और धर्म की जड़ों से जुड़े रहने की अपील किया. कहा कि आधुनिकता और परंपरा में संतुलन होना जरूरी है.

सनातन धर्म बोर्ड का गठन होना चाहिए

उन्होंने कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाना चाहिए और सनातन धर्म बोर्ड का गठन होना चाहिए. ताकिसभी मंदिरों का संचालन बेहतर हो सके. उन्होंने धर्मांतरण को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इसके विरुद्ध कठोर कानून बनना चाहिए. शंकराचार्य महाराज ने रांची शहर को धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगर बताया. कहा कि यहां के श्रद्धालुओं में धर्म के प्रति आस्था सबसे ज्यादा है. ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक चेतना और मानसिक शांति को बढ़ावा मिलता रहता है. इस आयोजन में रांची की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने शंकराचार्य जी का अंग वस्त्र, माला और प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया. इस मौके पर समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन, संजय सर्राफ, बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, मनोज बजाज समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – ओम">https://lagatar.in/om-birla-lashed-out-at-dmk-said-if-they-come-wearing-t-shirts-and-shout-slogans-will-the-house-run/">ओम

बिरला द्रमुक पर बरसे, कहा, टी-शर्ट पहनकर आयेंगे, नारेबाजी करेंगे, तो सदन चलेगा क्या! लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp