Ranchi: रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में एक बार फिर लोगों की शिकायतों का समाधान हुआ. राहे की गुरुवारी देवी जो पिछली बार अपने बेटे की शिकायत लेकर पहुंची थीं, उन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिलने के बाद भी बेटा उनका भरण-पोषण नहीं कर रहा, आज उसी जनता दरबार में मुस्कुराते हुए उपायुक्त को धन्यवाद देने आईं. उन्होंने कहा कि सर अब मेरा बेटा मेरी देखभाल को तैयार हो गया है, बहुत-बहुत धन्यवाद.
दरअसल पिछली बार उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहे अंचल अधिकारी और स्थापना प्रभारी को बेटे का वेतन रोकने का निर्देश दिया था. इस कार्रवाई के बाद बेटा मां के सामने झुका और अब उनकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हो गया है.
जनता दरबार में आज भी बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जमीन पर अवैध कब्जा, दोहरी जमाबंदी, रसीद ऑनलाइन नहीं मिलने, पंजी-2 में सुधार, शिक्षा और अन्य जनहित से जुड़ी शिकायतें सामने आईं. उपायुक्त ने हर व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्या का समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. जनता दरबार इसके लिए सबसे अच्छा मंच है, जहां लोग सीधे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं.