Search

मोतिहारी :  यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जनों घायल

Motihari :  मोतिहारी में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस पलट गयी. कोटवा प्रखंड के राजापुर स्थित एनएच-27 पर यह हादसा हुआ है. जब जयपुर से कटिहार जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए.

 

हादसे की सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस, सदर एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से बस को उठाने का प्रयास किया और अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर घायलों की मदद की. प्रशासन ने गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp